Best solar panel in India 2024 -भारत में सर्वश्रेष्ठ सोलर पैनल कैसे चुनें ?

Best solar panel in India - Introduction (परिचय)

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम Best solar panel in India – भारत के सर्वश्रेष्ठ सोलर पैनल्स में से कुछ पर चर्चा करेंगे ताकि आप पूर्ण जानकारी अपने सोलर पैनल का चुनाव कर सके। भारत में सूर्य का प्रकाश प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।  हमारे देश में लगभग 300 दिन धूप उपलब्ध रहती है, जो इसे सौर ऊर्जा प्रणालियों के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है।

नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत के रूप में सौर ऊर्जा प्रणाली भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। साथ ही सरकार भी सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार नयी योजनाएं लेकर आ रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana की शुरुआत की है। वर्तमान समय में बाजार में सौर पैनलों के ढेरों विकल्प मौजूद है। हालाँकि, इतने सारे विकल्प उपलब्ध होने के कारण, यह तय करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है कि हमारी जरुरत के अनुसार किस पैनल का चुनाव किया जाये।

कैसे करें Best solar panel in India का चयन ?

अपने घर या व्यवसाय के लिए सौर पैनल चुनते समय, कई कारकों पर ध्यान देना आवश्यक होता है। इनके आधार पर आप ये निर्णय ले सकतें हैं कि आप की जरुरत के हिसाब से कोन सा पैनल सर्वोत्तम रहेगा ? इनमे से कुछ मुख्य कारक निम्न है –

एफिशिएंसी (Efficiency) – सूर्य के प्रकाश की वह मात्रा जिसे सोलर पैनल इलेक्ट्रिसिटी में बदल सकता है उसे सोलर पैनल की दक्षता या एफिशिएंसी कहते हैं। अधिक दक्षता वाले सोलर पेनल्स सूर्य की सामान रौशनी में अधिक बिजली उत्पादित है।  इसे प्रतिशत में मापा जाता है।  वर्तमान में, भारतीय बाज़ारों में 18-22% दक्षता वाले पैनल्स आसानी से उपलब्ध है।

आउटपुट पावर (Output Power) – आउटपुट से तात्पर्य उस बिजली की मात्रा से है जो एक सौर पैनल विशिष्ट परिस्थितियों में पैदा कर सकता है, जैसे कि एक विशेष तापमान और सूर्य के प्रकाश का स्तर। सोलर पैनल के आउटपुट को वाट में मापा जाता है। सामान्य तौर पर, आप एक ऐसा पैनल चाहते हैं जो कम रोशनी की स्थिति, जैसे बादल या घने बादल वाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन कर सके।

स्थायित्व (Stability) – सोलर पैनल्स को विभिन्न पर्यावरणीय परिस्थितियों में कार्य करने के लिहाज से बनाया जाता है। ज्यादातर सोलर पैनल भारी बारिश, बर्फ, तेज आंधी और ओलावृष्टि जैसी विषम मौसमी स्थितियों का सामना करने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं। अधिक स्थायित्व वाले सोलर पेनल्स जल्दी ख़राब नहीं होते। अतः इनमे निवेश करते समय स्थायित्व एक महत्वपूर्ण कारक होता है।

कीमत (Cost) – सोलर पैनल चुनते समय इसकी कीमत भी एक महत्वपूर्ण कारक है। क्योकि हर कोई चाहता है कि वो एक ऐसा पैनल ख़रीदे जोकि कम कीमत में बेहतरीन क्वालिटी प्रदान करता हो।

वारंटी (Warranty) – सौर ऊर्जा सिस्टम एक महत्वपूर्ण निवेश है। मजबूत वारंटी वाला सोलर पैनल चुनना यह आश्वस्त होने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपका सिस्टम लंबे समय में भुगतान करेगा।

Best solar panel in India - भारत के शीर्ष सोलर पैनल मनुफक्चरर्स की लिस्ट

भारत में, वर्तमान समय में सैकड़ों छोटे-बड़े सोलर पैनल निर्माताओं के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। जिनमे से कुछ तो दूसरे देशों से सोलर पेनल्स आयात कर अपने ब्रांड के अंतर्गत उन्हें बेचते है , जिनको खरीदना आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है। इसीलिए हमने ऐसे प्रमुख और सुप्रसिद्ध सोलर निर्माताओं की लिस्ट बनाई है जो की भारत में ही अपने प्रोडक्ट्स बनाते हैं। 

 

Best solar panel in India – भारत के शीर्ष 10 सोलर पैनल निर्माताओं की सूची।

टाटा पावर सोलर (TATA Power Solar)

अदानी सोलर (Adani Solar)

विक्रम सोलर (Vikram Solar)

वारी एनर्जीज़ लिमिटेड (Waaree Energies Limited)

जैक्सन लिमिटेड (Jakson Limited)

रेन्यूसिस (Renewsys)

गोल्डी सोलर (Goldi Solar)

सात्विक ग्रीन एनर्जी प्रा. लिमिटेड (Saatvik Green Energy Pvt. Ltd.)

लूम सोलर (Loom Solar)

पतंजलि सोलर (Patanjali Solar)

3 Best solar panel in India - भारत के शीर्ष 3 सोलर पैनल मनुफक्चरर्स

आईये अब भारत के शीर्ष 3 सोलर पैनल निर्माताओं और उनके प्रोडक्ट्स के बारें में जानते हैं –

Best solar panel in India - टाटा पावर सोलर (TATA Power Solar)

Best solar panel in India 2024

टाटा पावर सोलर भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख बिजली कंपनियों में से एक टाटा पावर की सहायक कंपनी है। कंपनी भारत में सर्वश्रेष्ठ सोलर पैनल निर्माताओं में एक प्रतिष्ठित नाम है। कंपनी सोलर क्षेत्र में पिछले 34 वर्षों से भी ज्यादा समय से कार्यरत है। इनके मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में इनके पास ६५० MW की पैनल तथा ५३० MW की सोलर सेल उत्पादन क्षमता उपलब्ध है। वे आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोग के लिए सौर पैनलों की एक सीरीज  पेश करते हैं, इनमें से कुछ निचे दी गयी है –

1.  TP300 Series –  Multi Crystalline, Monofacial

  1. TP330 Black Series – Mono Crystalline, Monofacial
  2. TP540 Series – Mono Crystalline, Bi-facial
  3. TP600 Series – Mono Crystalline, Bi-facial

Best solar panel in India - अदानी सोलर (Adani Solar)

Best solar panel in India

अडानी सोलर देश के सबसे बड़े सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर है। इनके पास करीब 4 गीगा  वाट की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी मौजूद है जिसके अंदर ये सोलर सेल्स व पेनल्स का निर्माण करते है। कंपनी मोनोफेशल और बाइफेसियल मॉड्यूल्स के साथ बेहतर दक्षता, उच्च प्रदर्शन और विश्वसनीयता प्रदान करती है।

अदानी सोलर पैनल की विभिन्न सीरीज के अंतर्गत अपने पेनल्स का निर्माण करती है जोकि निम्नलिखित हैं – 

  1. ETERNAL PRIDE – Mono-PERC, Half-cut, Monofacial
  2. ETERNAL SHINE – Mono-PERC, Half-cut, Monofacial
  3. ELAN PRIDE – Mono PERC, Half-cut, Bifacial
  4. ELAN SHINE – Mono PERC, Half-cut, Bifacial
  5. Encore Multi-crystalline – Poly Crystalline, Monofacial

यदि आप अडानी सोलर पैनल की कीमत के बारे में जानना चाहते ही तो आप हमारे ब्लॉगपोस्ट Adani Solar Panel Price in India 2024 को विजिट कर सकते हैं।

Best solar panel in India - विक्रम सोलर (Vikram Solar)

Best solar panel in India

विक्रम सोलर परिचालन क्षमता के मामले में भारत के सबसे बड़े मॉड्यूल निर्माताओं में से एक है। विक्रम सोलर मुख्य रूप से मोनो और बाइफेशियल सौर पैनल मॉड्यूल बनती है। पश्चिम बंगाल और चेन्नई में इनके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थित है जिनमे इन्होने उच्च दक्षता वाले पीवी मॉड्यूल के उत्पादन में मजबूत इंजीनियरिंग क्षमताएं विकसित की हैं। 32 से ज्यादा देशों में ये लोग सोलर पेनल्स सप्लाई करते हैं। इनके सोलर पैनल्स की प्रमुख सीरीज इस प्रकार हैं –

  1. HYPERSOL Series – TOPcon Mono Crystalline, Bi-facial
  2. PARADEA Series – Mono Crystalline, Bi-facial
  3. PREXOS Series – Mono Crystalline, Bi-facial
  4. SOMERA – Mono Crystalline, Monofacial

Conclusion (निष्कर्ष)

भारत में लगातार बढ़ती मांग के साथ सोलर पैनल के कई विकल्प उपलब्ध हैं। खरीदारी से पहले अपना शोध अवश्य करे और इसके लिए बताये गए कारकों जैसे – दक्षता, स्थायित्व, लागत, वारंटी आदि का अवश्य ध्यान रखें। इस ब्लॉगपोस्ट में दी गयी जानकारी के साथ आप अपने बजट एवं अपनी आवश्यकता के अनुसार उचित सोलर पैनल का चुनाव कर सकते है। हम आशा करते है कि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top