
उत्तर प्रदेश, भारत का सर्वाधिक जनसँख्या वाला प्रदेश है। अतः यहां बिजली की माँग भी ज्यादा है। इसी माँग को देखते हुए सरकार ने UP Solar Rooftop Yojana शुरू की है। इस आर्टिकल में हम जानेंगें कि यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते है तो आप किस तरह यूपी सोलर रुफटॉप योजना के लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत आप अपने घर की छत पर सोलर पेनल्स लगवा सकते हैं। इसके लिए सरकार आपको सब्सिडी दे रही है और साथ ही बहुत काम ब्याज दर पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।
क्या है यूपी सोलर रुफटॉप योजना ?
REN21 नवीकरणीय 2022 वैश्विक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, भारत नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy) स्थापित क्षमता (बड़े हाइड्रो सहित) में विश्व स्तर पर चौथे स्थान पर है। देश ने COP26 में 2030 तक, गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित ऊर्जा का 500 GW का एक बढ़ा हुआ लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमें से एक बड़े हिस्से का उत्पादन सोलर रुफटॉप योजना में स्थापित किए गए सोलर पैनलR के माध्यम से किया जाएगा।
इसके अंतर्गत 1 करोड़ घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। सोलर सिस्टम 25 सालों तक बिजली सप्लाई कर सकतें है जबकि इनकों लगाने में खर्च की गयी कीमत 5 से 6 सालों में निकल आती है अर्थात आप लगभग 20 सालों तक फ्री बिजली प्राप्त कर सकेंगें।
कितनी मिलेगी सब्सिडी ?
यदि आप UP Solar Rooftop Yojana का आवेदन कर सोलर सिस्टम स्थापित करते हैं तो सब्सिडी की दर आपके सोलर सिस्टम की क्षमता पर निर्भर करती है । सब्सिडी सिर्फ 3 किलोवाट क्षमता तक के छत सौर संयंत्रों के लिए ही उपलब्ध है।
Solar Rooftop Yojana के अनुसार मिलने वाली सब्सिडी निम्न प्रकार है –
1 किलोवाट सोलर सिस्टम पर सब्सिडी – ₹ 30000
2 किलोवाटसोलर सिस्टम पर सब्सिडी – ₹ 60000
3 किलोवाट सोलर सिस्टम पर सब्सिडी – ₹ 78000
यदि आप 3KW सोलर सिस्टम की कीमत तथा सब्सिडी के बारे में और अधिक जानकारी चाहतें है तो आप हमारी ब्लॉगपोस्ट 3KW solar system price in India with subsidy | भारत में 3KW सोलर सिस्टम की कीमत और सब्सिडी को विजिट कर सकते हैं।
यूपी सोलर रुफटॉप योजना की आवेदन प्रक्रिया
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana पोर्टल पर जाएँ और होम पेज पर दिए गए संबंधित दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
Table of Contents
Toggleस्टेप 1 - रजिस्ट्रेशन

- Register Here पर क्लिक करें।
- अपना राज्य चुनें और अपनी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का चयन करें।
- अपना बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज (Enter) करें।
- अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल दर्ज (Enter) करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2 - लॉगिन
Login Here पर क्लिक करें।
- उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।
- फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए माँगी गयी जानकारी दर्ज करें तथा submit बटन पर क्लिक कर आवेदन करें।
स्टेप 3 - इंस्टॉलेशन
डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल की प्रतीक्षा करें तथा जब आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाए तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर्स से प्लांट इनस्टॉल करवाएं।
- इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर प्लांट की जानकारी जमा करें तथा नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
- नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम की ओर से इंस्पेक्शन के बाद आप पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट कर पाएंगे।
स्टेप 4 - सब्सिडी के लिए आवेदन
कमीशनिंग रिपोर्ट मिलने पर पोर्टल के जरिये बैंक खाते की जानकारी और एक कैंसिल चेक जमा करें। कुछ दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाएगी।
Solar Rooftop Yojana हेल्पलाइन नंबर
UP Solar Rooftop Yojana से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए योजना के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 18001803333 पर कॉल किया जा सकता है। साथ ही आप आधिकारिक वेबसाइट को भी विजिट कर सकते हैं।
यूपी सोलर रुफटॉप योजना से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
UP Solar Rooftop Yojana क्या है ?
सोलर रूफटॉप योजना (UP Solar Rooftop Yojana) के अंतर्गत देश में 1 करोड़ घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य है, जिसके लिए सरकार शानदार सब्सिडी दे रही है और साथ में आसान शर्तों पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।
मुफ़्त सोलर रूफटॉप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmsuryagarh.gov.in है।
UP Solar Rooftop Yojana में कितनी सब्सिडी मिलती है?
Solar Rooftop Yojana के अनुसार मिलने वाली सब्सिडी निम्न प्रकार है –
1 किलोवाट सोलर सिस्टम पर सब्सिडी – ₹ 30000
2 किलोवाटसोलर सिस्टम पर सब्सिडी – ₹ 60000
3 किलोवाट सोलर सिस्टम पर सब्सिडी – ₹ 78000
सोलर पैनल लगाने से क्या लाभ हैं?
सोलर पेनल्स आपको 25 साल तक फ्री बिजली प्रदान कर सकतें है। इनसे बिजली उत्पादन से कोई प्रदुषण नहीं होता इसलिए ये पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होते हैं।