Pradhanmantri Suryoday Yojna 2024 क्या है? कैसे ले पाएंगे इस योजना का लाभ?

Pradhanmantri Suryoday Yojna 2024

क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना? Pradhanmantri Suryoday Yojna 2024

भारत सरकार ने रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने की दिशा में हमेशा से ही महत्वपूर्ण कदम उठायें हैं। सिर्फ केंद्र ही नहीं राज्य सरकारें भी सोलर प्लांट लगाने पर कई तरह से सब्सिडी देती है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को प्रेरित हों। इसी क्रम में, 22 जनवरी  2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक नयी योजना लाने की घोषणा की है जिसे Pradhanmantri Suryoday Yojna 2024 (प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना) के नाम से जाना जायेगा।

तो आएये विस्तार से जानते हैं कि आखिर Pradhanmantri Suryoday Yojna 2024 क्या है ? कैसे ले पाएंगे इस योजना का लाभ और क्या होगी इसकी पात्रता?

क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने ?

दरअसल Pradhanmantri Suryoday Yojna 2024 योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने देशभर में एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर सिस्टम लगाने को लक्ष्य रखा है। इस योजना की घोषणा करते हुए PM मोदी ने सोशल मिडिया हैंडल X पर लिखा –

” सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफटॉप सिस्टम हो।

अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।”

Pradhanmantri Suryoday Yojna 2024 का लक्ष्य

 इस योजना को लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के घरों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाना है। जिससे उन्हें बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जा सके। यदि आप प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के अंतर्गत अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाते है तो इससे आपकी बिजली की जरूरत तो पूरी होगी ही साथ ही आप अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी कर सकेंगे।

Pradhanmantri Suryoday Yojna 2024: कौन होंगें पात्र ?

  •  इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ वो लोग ले पाएंगे जो गरीब वर्ग और मध्यम वर्ग से आते हैं।
  • वहीं, जिन लोगों की वार्षिक आय एक या डेढ़ लाख रुपये से कम है, वो लोग भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आवेदक कि छत पर सोलर सिस्टम इंसटाल करने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।

Pradhanmantri Suryoday Yojna 2024: किन डाक्यूमेंट्स की होगी जरुरत ?

  • आधार कार्ड   
  • बिजली का बिल
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एड्रेस प्रूफ

Pradhanmantri Suryoday Yojna 2024: ये लोग नहीं ले पाएंगे लाभ

  • सरकारी कर्मचारी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगें।
  • जो लोग आयकर भरते हैं वो सभी भी इस योजना को लाभ नहीं ले पाएंगे।

क्या है सब्सिडी के साथ सोलर सिस्टम लगवाने के अन्य विकल्प

यदि आप भी इस योजना के लिए पात्र नहीं है और अपने घर पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाना चाहतें है तो आप केंद्र सरकार की दूसरी योजना का लाभ उठा सकतें है। इस योजना के अंतर्गत भी केंद्र और राज्य सरकारें अच्छी खासी सब्सिडी प्रदान करती हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाये।  

केंद्र सरकार घरो कि छतों पर सब्सिडी के अंतर्गत सोलर सिस्टम लगाने के लिए पिछले एक दशक से सोलर रूफटॉप स्कीम के तहत अभियान चला रही है परन्तु यह स्कीम अपने टारगेट से काफी पीछे चल रही है।यदि आप भी अपने घर पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाना चाहते तो आप हमारे ब्लॉग पोस्ट 3KW solar system price in India with subsidy | भारत में 3KW सोलर सिस्टम की कीमत और सब्सिडी को विजिट करना न भूलें।

निष्कर्ष (Conclusion)

Pradhanmantri Suryoday Yojna 2024 गरीब एवं माध्यम वर्ग के लोगो के लिए वरदान साबित हो सकती है। इस योजना की सहायता से आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपना बिजली का खर्च तो काम कर ही पाएंगे साथ ही उनके लिए रोजगार का एक नया विकल्प भी खुलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top